इंडिया भारत न्यूज डेस्क: संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है।
मामला उधमसिंह नगर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र का है। महेशपुरा निवासी 19 वर्षीय सागर बाबू का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही दोराहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक के शव को कब्जे में लिया। उधर, मृतक युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी सागर बाबू बाजपुर के दोराहा में एक दुकान में काम करता था और पास में अपने प्रतिष्ठान स्वामी के घर में रहता था। शुक्रवार देर रात सागर का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।
बाजपुर कोतवाली में तैनात एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि रात एक बजे दोराहा चौकी में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News


