Breaking News

वन बीट अधिकारी संघ ने डीएफओ से की शिष्टाचार भेंट, फायर व रेस्क्यू उपकरण उपलब्ध कराने समेत उठाई यह मांग

 

अल्मोड़ा। वन बीट अधिकारी संघ की जिला कार्यकारणी ने मंगलवार को प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग दीपक सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डीएफओ से कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई।

 

संघ के अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने कहा कि फायर सीजन में फील्ड कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर दावानल से निपटने का कार्य करते हैं। बिनसर अग्निकांड में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। ऐसे में कर्मचारियों के पास आग बुझाने के लिए आवश्यक उपकरण होना बेहद जरूरी है। ताकि जंगलों में आग बुझाने के साथ ही वह अपनी जान माल की सुरक्षा कर सके।

 

 

पदाधिकारियों ने कहा कि फील्ड कर्मियों को कई बार जंगली जानवरों को पिंजरे में कैद करने के लिए रेस्क्यू करना पड़ता है। इन घटनाओं के दौरान उनकी जान को कोई खतरा न हो, इसलिए रेस्क्यू के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराएं जाएं। इसके अलावा नये वन आरक्षियों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराने की मांग पदाधिकारियों द्वारा उठाई गई। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि डीएफओ द्वारा संघ की सभी मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

 

इस दौरान संघ के अध्यक्ष नीरज बिष्ट, मंत्री किशोर आर्या, कोषाध्यक्ष रोशन कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महिला उपाध्यक्ष पूनम पंत, संगठन मंत्री कुंदन बगड़वाल, संरक्षक संजय जोशी आदि मौजूद रहे।

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *