अल्मोड़ा। निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग, रानीखेत के दो इंजीनियर्स को निलंबित करने से अभियंताओं में आक्रोश है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, रानीखेत इकाई द्वारा आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने निलंबन आदेश की भर्त्सना की गई। पदाधिकारियों ने तत्काल आदेश वापस नहीं लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अभियन्ताओं के निलम्बन की कार्यवाही के संबंध में बिना स्पष्टीकरण के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया। जो बिल्कुल भी न्यायसंगत प्रतीत नही होता है। कहा कि निलम्बन आदेश को शीघ्र निरस्त नहीं किया जाता है तो समस्त डिप्लोमा इन्जीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग के सदस्य कार्य बहिष्कार, अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं आन्दोलन के लिए बाध्य होगें। जिसका पूरा उत्तरदायित्व शासन-प्रशासन एवं उच्चाधिकारियों का होगा।
बैठक में उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की रानीखेत इकाई के खण्डीय अध्यक्ष निर्माण खण्ड, लोनिवि इं कुलदीप सिंह, इं. ललित मोहन अंगारी, इं चेतन रावल समेत कई अभियन्ता मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News