अल्मोड़ा: भिकियासैंण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के बाद जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर विशेष जोर देने की अपील की है। ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। डीएम ने हादसे के मजिस्ट्रियल इंक्वायरी के आदेश दिए है।
बता दें कि मंगलवार यानी आज सुबह तहसील भिकियासैंण क्षेत्र के विनायक भेंटी मोटर मार्ग में सिरखोन बैंड के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की यात्री बस संख्या यूके 07 पीए 4025 अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में सात यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बारह यात्री घायल हुए है। जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल यात्रियों का सीएचसी भिकियासैंण, ऋषिकेश एम्स, बेस अस्पताल तथा रामनगर चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
डीएम अंशुल सिंह ने मौके पर पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और उनके उपचार के लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम भिकियासैंण करेंगी दुर्घटना की जांच
अल्मोड़ा: भिकियासैंण हादसे के बाद प्रशासन-पुलिस एक्टिव मोड पर है। डीएम अंशुल सिंह ने हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। दुर्घटना की वजह की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए एसडीएम भिकियासैंण को जांच अधिकारी नामित किया है। डीएम ने जांच अधिकारी को एक पक्ष के अंदर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
मृतकों के परिजनों को 14 लाख की आर्थिक सहायता
अल्मोड़ा: सड़क दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि नियमावली के तहट मृतकों के विधिक आश्रितों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, रामनगर से प्राप्त दुर्घटना जाँच आख्या के आधार पर कुल 14,00,000 रुपये की राहत धनराशि स्वीकृत की गई है।
यह धनराशि उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि, अल्मोड़ा से आरटीजीएस के माध्यम से तहसीलदार भिकियासैंण को उपलब्ध कराई गई, ताकि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार शीघ्र सहायता राशि वितरित की जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यक अभिलेख समय से उपलब्ध कराए जाएं। डीएम ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News