अल्मोड़ा: घर से बाजार को निकला एक युवक लापता हो गया। युवक के परिजनों ने पुलिस चौकी में गुमशुदगी की तहरीर सौंपकर शीघ्र ढूंढ खोज करने की गुहार लगाई है।
ताकुला विकासखण्ड के पनेर गांव निवासी 19 वर्षीय सूरज कुमार 2 जनवरी की सुबह घर से ताकुला बाजार के लिए निकला। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। देर रात तक भी युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए।
तमाम स्थानों पर पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं लगने के बाद परिजनों ने ताकुला चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। चौकी पुलिस ने लापता युवक की ढूंढ खोज शुरू कर दी है।
युवक के अचानक लापता होने से परिजन खासे परेशान हैं। पहाड़ में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक भी चरम पर है। ऐसे में परिजनो को अनहोनी का डर सता रहा है। उन्होंने पुलिस से सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
India Bharat News Latest Online Breaking News
