Breaking News

KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिले आज से..ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में अपने पाल्यों के दाखिले का इंतजार कर रहे परिजनों का इंतजार आज खत्म जाएगा। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही है।

केवीएस में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण 21 मार्च 2022 की शाम 7 बजे तक किए जा सकेंगे। वहीं, पंजीकृत छात्रों में से चयनित छात्रों और प्रतिक्षित छात्रों की पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी।

बता दे कि देश और विदेशों में केवीएस के कुल 1248 विद्यालय है। सभी केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया केवीएस द्वारा लांच की गई आधिकारिक वेबसाइट, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर की जा सकती है।

पंजीकरण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html

 

आवेदन के लिए जरूरी निर्देश इस लिंक से देखें

https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/instructions.html

Check Also

चकबंदी करवाने और खेतों को गोल खातों से अलग करवाने को एकत्रित हुए ग्रामीण

अल्मोड़ा। भिकियासैंण में चकबंदी करवाने और अपने खेतों को गोल खातों से अलग करवाने की …