Breaking News

Almora breaking: अल्टो कार में मिली अवैध शराब व बियर.. चालक फरार

अल्मोड़ा। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक अल्टो कार से अवैध अंग्रेजी शराब व बियर बरामद की है। जबकि आरोपी चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की धरपकड़ को संभावित स्थानों में दबिश दे रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को चौखुटिया थाना में तैनात एसआई देवेंद्र राणा अपनी टीम के साथ चौखुटिया पेट्रोप पंप के आगे पाण्डवाखाल रोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अल्टो कार संख्या— UA11-0884 से 2 पेटियों में 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब व एक गत्ते की पेटी में 24 कैन बियर बरामद हुई।

पकड़ी गई शराब व बियर की कुल कीमत 18,500 रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने थाना चौखुटिया में आबकारी एक्ट के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसआई देवेंद्र राणा ने बताया कि आरोपी वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में एलटी …

preload imagepreload image
16:51