Breaking News
breaking
breaking

सड़क हादसा: खाई में गिरा डंपर, एक की मौत.. चालक समेत 4 लोग घायल

डेस्क। मकान के लिए पत्थर ले जा रहा एक डपंर खाई में गिरा गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामला चमोली जिले के गैरसैंण का है। पतलचौरा गांव में आज दोपहर पत्थरों से लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान डंपर में चालक समेत 5 लोग सवार थे।

इस हादसे में रवि पुत्र खुशीराम, निवासी ग्राम झिन्गौड, गैरसैंण की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल चालक विक्की उर्फ विक्रम, राकेश, मुकेश, राजकुमार को 108 की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: अल्मोड़ा में ट्रक व बाइक की टक्कर में फौजी की मौत.. एक गंभीर

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …