Breaking News
india bharat news logo
india bharat news logo

Uttarakhand news: पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट.. दो गिरफ्तार

डेस्क। डयूटी में तैनात पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 8 नामज़द लोगों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

मामला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर का है। रम्पुरा चौकी में तैनात सिपाही विजेंदर शर्मा मुखबिर की सूचना के बाद अपने साथी विनय कर्नाटक के साथ शिव मंदिर के मैदान में पहुंचे। जहां नशे की हालत में शिवम उर्फ वाली, दीपक अड्डा, सनी, गौरव उर्फ भूरा, मुकेश उर्फ मकोड़ा, बंटी कोली, संजय, सुधीर समेत अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी।

पुलिस ने पीड़ित कांस्टेबल की तहरीर के आधार पर उपरोक्त आठ नामजदों समेत अन्य लोगो के खिलाफ मारपीट करने, गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी कार्य मे बांधा पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने तत्काल इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Check Also

चकबंदी करवाने और खेतों को गोल खातों से अलग करवाने को एकत्रित हुए ग्रामीण

अल्मोड़ा। भिकियासैंण में चकबंदी करवाने और अपने खेतों को गोल खातों से अलग करवाने की …