Breaking News

Almora (Big breaking): 18 साल के युवक समेत 2 तस्कर लाखों की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पहाड़ की शांत वादियों में अवैध शराब की तस्करी का खेल लगातार फल फूल रहा है। चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने लाखों रूपये की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों में एक 18 साल तो दूसरा 30 साल का युवक है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को लोधिया बैरियर में कार संख्या- UK—04TA- 9916 को रोककर चैक किया गया। इस दौरान कार चालक सन्तोष कुमार पुत्र मोहन राम, निवासी ग्राम- रौन डाल, अल्मोड़ा व रोहित कुमार पुत्र रवि आर्या, निवासी ग्राम- मौना थाना भवाली जिला नैनीताल उम्र-18 वर्ष के कब्जे से 37 पेटियों में कुल 1776 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पकड़ी गई शराब की कीमत 3 लाख 37 हजार 440 रुपये आंकी जा रही है। पुुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन को सीज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि युवको द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब अल्मोड़ा से खैरना की ओर ले जाया जा रहा था। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा लोधिया बैरियर के पास वाहन चैंकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम के नाम एसआई विजय सिंह नेगी, कांस्टेबल अजय कुमार व होम गार्ड जीवन सिंह राणा आदि शामिल थे।

Check Also

breaking

सल्ट में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामला:: BJP से निष्कासित पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा, अब बढ़ेंगी मुश्किलें

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता के आरोपी भाजपा से निष्कासित …