Breaking News
breaking
breaking

इंग्लिश पेपर लीक मामला: एक अधिकारी निलंबित.. सरकार ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

डेस्क। 12वीं बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी पेपर लीक मामले में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। सरकार ने पेपर लीक मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है। मामले की जांच एसटीएफ करेगी। दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में इन दिनों बोर्ड परीक्षा हो रही है। बुधवार यानि आज 12वीं का अंग्रेजी का पेपर था। कई परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच चुके थे। लेकिन इसी बीच पेपर लीक होने का मामला सामने आया। जिसके बाद 24 जिलों में परीक्षा निरस्त करा ​दी गई है। वही, मामले में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम एवं एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

वहीं नकल माफियाओं की तलाश में टीमें जोर-शोर से जुटी हुई हैं। हालांकि पुलिस को खास सफलता नहीं मिली है, लेकिन कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Check Also

breaking

सल्ट में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामला:: BJP से निष्कासित पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा, अब बढ़ेंगी मुश्किलें

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता के आरोपी भाजपा से निष्कासित …