Breaking News

उत्तराखण्ड- (सड़क हादसा): बारातियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त , 6 लोगों की मौत

डेस्क। श्रीनगर विधानसभा के पैठाणी क्षेत्र में मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। पैठाणी थाने के दूरस्थ क्षेत्र सिलोली गांव से वापस लौटते समय मैक्स अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा।

आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, दुर्घटना आज शाम करीब 6 बजे की है। मैक्‍स वाहन से बराती शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस दौरान मैक्‍स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पाबौ पीएचसी में उपचार के दौरान एक अन्य की मौत ही गई है।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने हादसे पर दुख जताया है।

कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पाबौ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी 17 मार्च को पैठाणी थाना के चुठानी बैंड पर मैक्स वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया था. इस हादसे में चार युवाओं मौत हो गई थी. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Check Also

काम की खबर:: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में रात में वाहनों ​की आवाजाही पर इस ​दिन तक लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन से लोगों की …

preload imagepreload image
12:12