Breaking News
Pradeep kumar roy, ssp almora

अल्मोड़ा- (बिग ब्रेकिंग): एसएसपी ने किए बंपर तबादले, कई थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज बदले, देखें लिस्ट

अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय (ssp pradeep kumar roy) ने जिले में एक निरीक्षक, 12 उप निरीक्षक व 4 हेड कॉन्स्टेबल का तबादला किया है। इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक को प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक उनके पास सीसीटीएनएस, मोबाइल एप्प, शिकायत प्रकोष्ठ का जिम्मा था।

थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट को एसएसआई, रानीखेत कोतवाली बनाया गया है। जबकि अल्मोड़ा कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक (एसएसआई) पद पर तैनात अम्बी राम को पद से हटाते हुए उनकी जगह थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यहां देखें लिस्ट-

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …