Breaking News
Cm pushkar singh dhami
Cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर: CM धामी अब हफ्ते में दो दिन करेंगे जिले का भ्रमण, तैयारियां शुरू

देहरादून। विकास कार्यो को गति देने व जनता की समस्याओं से रुबरु होने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नया प्लान तैयार किया है। सीएम अब हर हफ्ते जिलों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

इस अभियान के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है। एसीएस राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए है। यह अभियान भी सुशासन, विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ जनता से सीधे जुड़ाव की मंशा से शुरू किया जा रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों की हकीकत भी देखेंगे। एसीएस राधा रतूड़ी के अनुसार निकट भविष्य में मुख्यमंत्री का हर सप्ताह भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा। यथा संभव शुक्रवार और शनिवार के दिन सीएम जिलों में जाएंगे। हर जिले में जिला स्तरीय विभागों के साथ समीक्षा बैठकें की जाएंगी। कालेजों में छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे

 

Check Also

अल्मोड़ा पहुंचे निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले मामले में कही यह बड़ी बात

अल्मोड़ा: निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि एलटी संवर्ग के शिक्षकों …

preload imagepreload image
15:32