Breaking News

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर में SSJ कैंपस के कैडेट्स का शानदार प्रदर्शन, 4 स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता

अल्मोड़ा। 31 यूके बटालियन की तरफ से एसआरटी कैंपस चंबा, टिहरी गढ़वाल में 11 जून से 22 जून तक ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड व गुजरात डायरेक्टेड के कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य एक दूसरे की संस्कृति को जानना व पहचानना है।

इस शिविर में अनेक प्रतियोगिताओं वाद विवाद प्रतियोगिता, लैकचरेट, एनआईएपी, सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गयां इसमें नैनीताल ग्रुप की तरफ से 24 यूके बालिका वाहिनी के एसएसजे कैंपस के कैडेट्स द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया।

अंडर ऑफीसर आंचल राज सत्य प्रेमी को वाद विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, सार्जेण्ट संजना बिष्ट को पायलटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। समूह नृत्य में भी नैनीताल ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें सार्जेण्ट दीपशिखा कपकोटी व अंडर ऑफीसर आंचल राज ने भी प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर ऑफीसर आंचल राज को नैनीताल ग्रुप सीएचएम बनने पर भी पुरुस्कृत किया गया।

कैडेट्स द्वारा 4 स्वर्ण व एक कांस्य मेडल प्राप्त किया गया। कैडेट्स ने अपनी सफलता का श्रेय अपने 24 यूके बालिका वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम के कांडपाल व अपनी एसोसिएट एनसीसी ऑफीसर ले.(डॉ) ममता पंत को दिया। कैडेट्स ने कहा कि उनकी एसोसिएट एनसीसी ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत द्वारा लगातार उनका उत्साहवर्द्धन किया जाता है और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस शिविर में रुड़की कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर वेनू गोपाल द्वारा कैडेट्स को पुरुस्कृत किया गया।

Check Also

अल्मोड़ा के ध्रुव समेत अन्य शटलरों ने पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान, स्वर्ण समेत तीन पदक झटके

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …

preload imagepreload image
11:06