Breaking News

बड़ी खबर: उत्तराखंड के पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत, शोक की लहर

डेस्क। उत्तराखंड पुलिस में तैनात एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जवान की मौत की सूचना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन देहरादून में तैनात आरक्षी राकेश राठौर बीती रात अपनी बाइक से हरिद्वार से देहरादून की ओर आ रहे थे। हर्रावाला में एसबीआई के पास उनकी बाइक सडक किनारे डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो पड़े।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घाायल आरक्षी को पास के नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Check Also

VPKAS के श्रमिकों की बड़ी चेतावनी, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो उठाएंगे आत्मघाती कदम

अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग में धरने पर बैठे दैनिक श्रमिकों का आक्रोश …

preload imagepreload image
08:05