Breaking News
Dushkarm
प्रतीकात्मक फोटो

रिश्ते शर्मसार: अल्मोड़ा में रिश्ते के दादा व ताऊ ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के दादा व ताऊ ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। घटना के कई दिन बाद जब किशोरी ने पूरी वारदात की कहानी परिजनों को सुनाई तो परिजनों के होश उड़ पड़े। पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला बीते 2 जून का है। सोमेश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी स्कूल के किसी कार्य में सहायता लेने के लिए अपने पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के दादा के पास गई। आरोप है कि कलयुगी दादा ने रिश्तों को तार तार करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान यह पूरा घटनाक्रम पड़ोस में रहने वाले नाबालिग बालिका के रिश्ते में ताऊ ने देख लिया और उसने अपने मोबाइल से दोनों की फोटो खींच ली। जिसके बाद उसने फोटों की आड़ में दोनों को डराया धमकाया और फिर नाबालिग से दुष्कर्म किया।

थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मंगलवार देर शाम थाना सोमेश्वर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है। फिलहाल दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Check Also

चकबंदी करवाने और खेतों को गोल खातों से अलग करवाने को एकत्रित हुए ग्रामीण

अल्मोड़ा। भिकियासैंण में चकबंदी करवाने और अपने खेतों को गोल खातों से अलग करवाने की …