Breaking News

वन्यजीव सप्ताहः स्कूली छात्र-छात्राओं को वन्यजीवों के महत्त्व, संरक्षण को लेकर किया जागरूक

अल्मोड़ाः देशभर में हर साल 2 से 8 अक्टूबर के दौरान मनाये जाने वाले वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल वन्यजीव सप्ताह मना रहा है। वन्यजीव सप्ताह का इस वर्ष का विषय ‘पारिस्थितिकी तंत्र के पुनरुद्धार हेतु प्रमुख प्रजातियों की प्राप्ति’ है।

वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर संस्थान के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र द्वारा विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य वन्यजीवों के महत्त्व, संरक्षण तथा पारिस्थितिकी तंत्र के पुनरुद्धार हेतु प्रमुख प्रजातियों की प्राप्ति विषय पर जागरूकता तथा ज्ञानवर्धन हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इंटर कॉलेज ज्योली में हुआ कार्यक्रम

इन कार्यक्रमों के तहत बीते गुरुवार को संस्थान के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र द्वारा पंडित गोवर्धन शर्मा इंटर कॉलेज, ज्योली एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश सिंह द्वारा की गयी।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान की शोधार्थी कुमारी हिमानी तिवारी द्वारा कार्यक्रम तथा संस्थान का संक्षिप्त परिचय दिया गया। जिसके बाद संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सतीश चन्द्र आर्य द्वारा छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों के संरक्षण, महत्व तथा उनसे सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने विभिन्न जीव-जन्तुओं के वर्गीकरण, संकटग्रस्त प्रजातियों तथा उनके वैज्ञानिक, धार्मिक, सामाजिक एवं आर्थिक महत्व के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता की गयी जिसमें प्रथम पुरस्कार नीमा आर्या, द्वितीय पुरस्कार प्रियांशु आर्या एवं तृतीय पुरस्कार सौरभ सलाल ने प्राप्त किया। कक्षा 9 एवं 10 के बीच क्विज प्रतियोगिता की गयी। जिसमें प्रथम पुरस्कार करन चन्द्र, द्वितीय पुरस्कार हर्षिता लोहनी एवं तृतीय पुरस्कार संजना सलाल एवं भरत लोहनी ने प्राप्त किया। कक्षा 11 एवं 12 के बीच निबन्ध प्रतियोगिता की गयी जिसमें जिसमे प्रथम पुरस्कार पूनम रावत, द्वितीय पुरस्कार तानिया आर्या एवं तृतीय पुरस्कार शिवानी बिष्ट ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में संस्थान के शोधार्थी, वैज्ञानिक, विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा पूनम रावत ने किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सतीश चन्द्र आर्य तथा शोधार्थी पुष्पा केवलानी, दीप चन्द्र तिवारी, बसन्त सिंह, हिमानी तिवारी एवं सूरज सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …