अल्मोड़ा: लमगड़ा क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने व तहसीलदार व रजिस्ट्रार कानूनगो के स्थानांतरण की मांग को लेकर मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने लमगड़ा बाजार में तिराहे पर तहसील प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय रौतेला ने कहा कि भूमाफियाओं व तहसील प्रशासन की साठगांठ है। जिसके चलते क्षेत्र में लगातार बाहरी व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिम्मेदार अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर से ग्रामीणों की भूमि अवैध रूप से बाहरी व्यक्तियों को बेची जा रही है। यही नहीं बल्कि तहसील के पास की भूमि भी भूमाफियाओ द्वारा कब्जा ली गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
पुतला दहन कार्यक्रम के बाद ग्रामीण तहसील दिवस में पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने एडीएम सी.एस मर्तोलिया को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तहसीलदार व रजिस्ट्रार कानूनगो का अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की। साथ ही क्षेत्र में जितने भी अवैध रूप से निर्माण हुए है उनकी जांच करने व इनके साथ जिस किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही लमगड़ा क्षेत्रान्तर्गत पंचदेवेलेश्वर शमसान घाट में वन निगम की टाल बनाने की मांग की।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष लमगड़ा दीपक फर्त्याल, सूरज रावत, मनोज रावत, दिनेश ढैला, नवल रावत, हरीश विष्ट, अर्जुन रावत, आशु नगरकोटी, अमित वर्मा, राकेश पांडे समेत क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA