अल्मोड़ा:सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा ब्रिटिशकालीन नामों को बदलने के ऐलान के बाद सूबे में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। करन माहरा ने कहा कि सरकार जगहों के नाम बदलने के बजाय लोगों की सुविधाओं पर ध्यान दे।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए पीसीसी चीफ माहरा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में आरएसएस और मुस्लिम लीग ने सबसे बड़ा नुकसान पहुंचाया। मुस्लिम लीग खुद ही खत्म हो गई है। अब जरूरत दूसरी पहचान को खत्म करने की है। अगर वाकई में बीजेपी सरकार गुलामी के प्रतीकों को हटाना चाहती है तो आरएसएस को बैन व समाप्त करें।
वही, करन माहरा ने राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर बांट रही है। इसलिए कांग्रेस लोगों को एकजुट करने का काम करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भारत जोडो यात्रा के तहत उत्तराखंड में आगामी 7 नंबवर से माणा गांव से शुरू होने जा रही यात्रा में नये जिलों की लड़ाई, महंगाई, रोजगार, अग्निपथ योजना समेत अंकिता भंडारी हत्याकांड, परीक्षा घोटाला, उधम सिंह नगर की घटनाएं, हरिद्वार में पकड़े गए आतंकवादी इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी।
इन शहरों में कई स्थानों के ब्रिटिशकालीन नाम
राज्य में लैंसडौन, मसूरी, देहरादून, नैनीताल और रानीखेत में सड़कों और स्थानों के नाम ब्रिटिशकालीन हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में ब्रिटिशकालीन नामों को बदलने का ऐलान किया था। वही, छावनी परिषद लैंसडौन ने लैंसडौन का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया था। बता दें कि अंग्रेजों के शासन के दौरान लार्ड लैंसडाउन भारत में अंग्रेज वायसराय थे और उन्हीं के नाम पर कालोंडांडा का नाम लैंसडौन रखा गया था।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
India Bharat News Latest Online Breaking News