शादी समारोह में मामूली सी कहासुनी के बाद मार दी गोली
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र से एक बड़ी खबर है। जहां एक मामा ने अपने ही भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। वही, पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकोढा कलां निवासी विशाल (20) पुत्र शिव कुमार सुल्तानपुर क्षेत्र के ओसपुर गांव में शुक्रवार को एक शादी समारोह में आया था। यहां उसकी अपने चाचा के साले रजनीश निवासी नकुड़, सहारनपुर हाल निवासी सिमली, लक्सर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। रिश्तेदारों ने दोनों में बीच बचाव करा दिया। मामला शांत होने के बाद विशाल अपने घर आ गया।
शाम करीब 5 बजे रजनीश विशाल के घर पहुंच गया। आरोपी ने विशाल के सिर पर तमंचे से गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय विशाल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र स्वप्न किशोर सिंह व सीओ लक्सर हेमेंद्र सिंह नेगी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। एसपी, हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि युवक को उसी के रिश्तेदार ने गोली मार दी थी। जिसमे युवक की मौत हो गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
India Bharat News Latest Online Breaking News