शिनाख्त के लिए शव मोर्चरी में रखवाया, मामले की जांच में जुटी पुलिस
इंडिया भारत न्यूज डेस्क(आईबीएन): विकासनगर के ढकरानी इंटेक पर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को ढकरानी इंटेक में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों से मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचे तत्काल शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड: अपना ही करीबी निकला खूनी, युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
सीओ विकासनगर संदीप नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया डूबने से महिला की मौत होना प्रतीत हो रहा है। शव को पंचायतनामा के लिए भेज दिया गया है। शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा जाएगा। साथ ही आस पास के थानों व चौकी में महिला की गुमशुदगी का पता लगाया जा रहा है और लोगों से जानकारी ली जा रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz