अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों एक खास अंदाज में नजर आ रहे है। जिलो के दौरे के दौरान वह सुबह सुबह कभी चाय के ढाबो तो कभी लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे है। उनका यह अंदाज लोगो को खासा पसंद आ रहा है।
बीते 19 नवंबर से मुख्यमंत्री धामी 2 दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर है। अल्मोड़ा प्रवास के दौरान आज सुबह मार्निंग वॉक के दौरान वह स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में गए। जहां उन्होंने युवाओं के साथ रनिंग की और इसके बाद इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन भी खेला।
इसके बाद स्टेडियम से जाने के दौरान रास्ते के स्थानीय लोगों से बातचीत की। और लोगों की समस्याओं के बारे में जाना और उनके निराकरण का आश्वाशन दिया।
सुबह-सुबह सीएम को अपने पास देख युवा व स्थानीय लोग हक्के-बक्के रह गए।
सीएम धामी ने अपने इस पल को कैमरे में कैद करते हुए सोशल मीडिया में भी सांझा किया। उन्होंने कहा कि, “आज अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन खेला। इस दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया।
आइए, हम सभी मिलकर “खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट” में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर खेल के क्षेत्र में भी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने का संकल्प लें।”
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/