इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड के स्वास्थ्य महकमे से इस वक्त एक बड़ी खबर है। अनुशासनहीन चिकित्सकों पर धामी सरकार ने एक बार फिर अपना चाबुक चलाया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड की विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में पीएमएचएस संवर्ग में तैनात 61 चिकित्साधिकारी की सेवा समाप्त कर दी है। यह चिकित्साधिकारी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। जिनकी सेवा समाप्त किए जाने पर राज्यपाल ने सहमति जता दी है।
बता दें 61 चिकित्साधिकारी में से 43 चिकित्साधिकारी राजकीय सेवा में हैं। बावजूद इसके लंबे समय से अपनी सेवाए नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद विभाग ने इन सभी नॉन बॉन्डेड चिकित्साधिकारियों को नोटिस भी दिया। लेकिन इन चिकित्साधिकारियों ने न तो नोटिस का कोई जवाब दिया और न ही अपने कार्यस्थल पर गए।
जिसके चलते इन सभी 43 नॉन बॉन्डेड चिकित्साधिकारियों की सेवाओं को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। अब राज्यपाल ने इन सभी नॉन बॉण्डेड चिकित्साधिकारियों के राजकीय सेवा को समाप्त करने की सहमति दे दी है। इसके साथ ही अनुपस्थित चल रहे 18 बॉन्डेड चिकित्साधिकारियों को अब स्वास्थ्य महानिदेशक नोटिस जारी करने जा रही हैं।
यहां देखे आदेश

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News