घटना के बाद मृतका का पति फरार, जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी: थाना वनभूलपुरा क्षेत्र में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक चावल व्यापारी ने अपनी दूसरी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। ये वारदात बीती रात की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गोपाल मंदिर वनभूलपुरा के पास रहने वाला यूनुस पुत्र बेरा मलिक चावल का थोक व्यापारी है। यूनुस पहले से शादीशुदा था। ढाई साल पहले उसने बिहार के बेतिया की रहने वाली 40 साल की सीमा से शादी कर ली थी। सीमा ने पहले पति शाहदब पुत्र नजाकत हुसैन निवासी लाइन नम्बर 18 वनभूलपुरा को तलाक देकर यूनुस के साथ शादी की थी। सीमा के चार बच्चे थे।
बीते छह माह से यूनुस और सीमा चैनल गेट इंद्रानगर, छोटी रोड के पास किराए के कमरे में रहते थे। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। शनिवार को जब सीमा घर में अकेली थी तो इस दौरान भी दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि यूनुस ने सब्जी काटने वाले चाकू से सीमा का गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है।
सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ को पुलिस लगाई गई हैं। हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News