देहरादूनः उत्तराखंड में बेमौसमी बारिश ने लोगों की आफत बढ़ा दी है। कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के कई जिलों में गुरुवार रात से जबर्दस्त बारिश हो रही है। इधर, अल्मोड़ा में शुक्रवार को भी बादल बरसते रहे। लगातार हो रही बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मार्च माह समाप्ति की ओर है लेकिन बेमौसमी बारिश लोगों को जनवरी जैसी ठंड का एहसास करा रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो कुछ क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें
Weather Update: आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर… मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने 1 और 2 अप्रैल को कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून के कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है तो वही उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है। कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/