Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): सड़क किनारे खड़े वाहन से शराब की बड़ी खेप जब्त, तस्कर की तलाश शुरू

अल्मोड़ा: सड़क किनारे खड़े एक वाहन से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। चेकिंग के दौरान वाहन से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। शराब की तस्करी करने वाला आरोपी फरार है। फिलहाल पुलिस ने शराब को जब्त कर वाहन स्वामी का पता लगाने में जुट गई है वही, पुलिस शराब तस्कर की तलाश कर रही है।

संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान मिली सफलता

पुलिस से मिली जानकारी के मुता​बिक 19 जुलाई यानि बुधवार को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। मनान के पास ओमिनी वैन संख्या-यू.के. 01-सीए- 0418 संदिग्ध अवस्था में खड़ी ​मिली। पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो अंदर प्लास्टिक के कट्टों में कुल 20 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद अवैध शराब के आधार पर थाना सोमेश्वर में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें

बिग ब्रेकिंग: स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल, छात्र व अभिभावक परेशान

 

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने अवैध शराब बरामद होने के बाद थाना सोमेश्वर में अज्ञात के खिलाफ आ​बकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। संदिग्ध वाहन को कब्जे में लिया है। थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी ने बताया कि संदिग्ध वाहन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस टीम एसआई मोनी टम्टा, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र चन्द्र व कांस्टेबल कुन्दन लाल आदि शामिल थे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

लापरवाही: चार दिन भी नहीं टिक पाई दीवार, निर्माण कार्यों की खुली पोल, दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा। द्वाराहाट विकासखंड के बग्वालीपोखर-मल्ली मिरई मोटर मार्ग पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एक बार …

preload imagepreload image
04:49