Breaking News

बिग ब्रेकिंग: स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल, छात्र व अभिभावक परेशान

-जिला प्रशासन ने आदेश को बताया फर्जी

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में एक बार फिर स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश का फर्जी आदेश वायरल हो गया। शरारती तत्वों ने पुराने आदेश की कॉपी में छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर दिया।

मामला कुमाऊं के बागेश्वर जिले का है। फर्जी आदेश में 19 व 20 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद होने के बात कही गयी है। जबकि जिला प्रशासन का कहना है कि 19 व 20 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी के कोई आदेश जारी नहीं किये गए है। यह आदेश फर्जी है।

इस मामले के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला प्रशासन फर्जी आदेश वायरल करने वाले अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, बागेश्वर शिखा सुयाल ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे फर्जी आदेश वायरल हुआ है। जिले में सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र खुले है। मामले में कार्यवाही की जा रही है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …