Breaking News

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पड़ा दिल का दौरा!, फर्श पर गिरे मिले

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह अपने कमरे की फर्श पर गिरे पाए गए। इस बात का दावा क्रेमलिन के एक अंदरूनी सूत्र द्वारा चलाए जा रहे टेलीग्राम चैनल के पोस्ट में किया गया है। दावा किया गया कि पुतिन के गार्डों ने उन्हें अपने कमरे के फर्श पर गिरा हुआ पाया।

इस खबर को टेलीग्राम ग्रुप जनरल एसवीआर ने साझा किया है। इस संगठन का दावा है कि यह रूस में रिटायर खुफिया अधिकारियों और क्रेमिलन के अधिकारियों से जानकारी निकालते हैं.

टेलीग्राम ग्रुप की खबर को ब्रितानी न्यूज आउटलेट्स द मिरर, जीबी न्यूज और द एक्सप्रेस ने छापा है। खबर के मुताबिक, पुतिन को रविवार रात करीब 9.05 बजे अपने बेडरूम के फर्श पर खाने-पीने की चीजों के पास में गिरा हुआ पाया गया। जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने शोर और राष्ट्रपति के फर्श से टकराने की आवाज सुनी तो वे कमरे में पहुंचे।हालांकि, तुरंत उनका इलाज किया गया, जिसके बाद उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार आया।

 

Check Also

Almora: जिस चुनाव चिन्ह को लेकर बीडीसी उम्मीदवार ने किया प्रचार, चुनाव के दिन वह बैलेट पेपर से गायब!, इस वजह से हुई चूक

अल्मोड़ा। दूसरे चरण के मतदान में सोमवार को द्वाराहाट ब्लाक के मल्ली बिठोली में बवाल …

preload imagepreload image
16:26