अल्मोड़ा: जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीती रात शहर में हुए बाइक दुर्घटना में युवक की मौत के बाद एक और सड़क हादसा हो गया। अल्टो कार खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह साढ़ें 9 बजे रानीखेत पुलिस को मजखाली से आगे अल्मोड़ा रोड पर एक वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।
बब्बरखोला के पास गांव को जाने वाले लिंक मार्ग पर एक ऑल्टो कार संख्या- UK-01 C-3818 जो सड़क से करीब 40-50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में एक व्यक्ति घायलावस्था में पाया गया। पुलिस ने घायल को खाई से बाहर निकाल रानीखेत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें
राज्य बनाने की सबसे पहली आवाज उठाने वाला दल आखिर क्यों खो रहा जनाधार, UKD अध्यक्ष कठैत ने बताई वजह
शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान कैलाश सिंह, उम्र 56 वर्ष पुत्र नारायण सिंह, निवासी बब्बर खोला, मजखाली, रानीखेत जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई। हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इधर, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा मौके पर पहुंच गए है। उन्होंने बताया कि शव कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।