Breaking News
Accident logo
Accident logo

Road accident: अल्मोड़ा में एक और सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत

अल्मोड़ा: जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीती रात शहर में हुए बाइक दुर्घटना में युवक की मौत के बाद एक और सड़क हादसा हो गया। अल्टो कार खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह साढ़ें 9 बजे रानीखेत पुलिस को मजखाली से आगे अल्मोड़ा रोड पर एक वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।

बब्बरखोला के पास गांव को जाने वाले लिंक मार्ग पर एक ऑल्टो कार संख्या- UK-01 C-3818 जो सड़क से करीब 40-50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में एक व्यक्ति घायलावस्था में पाया गया। पुलिस ने घायल को खाई से बाहर निकाल रानीखेत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें

राज्य बनाने की सबसे पहली आवाज उठाने वाला दल आखिर क्यों खो रहा जनाधार, UKD अध्यक्ष कठैत ने बताई वजह

 

शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान कैलाश सिंह, उम्र 56 वर्ष पुत्र नारायण सिंह, निवासी बब्बर खोला, मजखाली, रानीखेत जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई। हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इधर, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा मौके पर पहुंच गए है। उन्होंने बताया कि शव कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

लापरवाही: चार दिन भी नहीं टिक पाई दीवार, निर्माण कार्यों की खुली पोल, दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा। द्वाराहाट विकासखंड के बग्वालीपोखर-मल्ली मिरई मोटर मार्ग पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एक बार …

preload imagepreload image
07:09