-सड़क हादसे के बाद राहत बचाव कार्य जारी, घायलों को नजदीकी अस्पताल में किया भर्ती
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस सड़क से उतर गई और डोडा जिले के असार क्षेत्र में त्रांगल के पास ढलान से करीब 250 मीटर नीचे गिर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में खबर लिखे जाने तक 36 लोगों की मौत होने की दुखद जानकारी मिल रही है। जबकि कई लोग घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव अभियान चला रही है।
हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di