Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: लाखों रुपये कीमत की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

 

अल्मोड़ा। एसओजी व अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लाखों रुपये कीमत स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

 

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा लोधिया बैरियर से क्वारब की तरफ 10 मीटर आगे हल्द्वानी रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो युवकों महिपाल सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र बलवन्त सिंह, निवासी ग्राम नैनोली, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ व रोहित कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र भूपाल राम, निवासी ग्राम पिल्खी, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से कुल 16.32 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पकड़ी गई स्मैक की कीमत 4 लाख 89 हजार रुपये आंक रही है।

 

 

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों, एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को अवैध मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। तस्करों की धरपकड़ के लिए आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

पुलिस टीम में एसआई सुनील सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुन्दर लाल, एसओजी से कांस्टेबल दीवान सिंह बोरा व राजेश भट्ट शामिल थे।

Check Also

Almora:: पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने भाला फेंक में जीता रजत पदक, अब एशियाई खेलों में पदक जीतने का लक्ष्य

अल्मोड़ा। द्वाराहाट के छत्तगुल्ला गांव निवासी पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने 7 वीं इंडिया ओपन …

preload imagepreload image
23:06