अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन गरुड़ाबांज स्थित तहसील खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
उद्घाटन करते हुए प्रतियोगिता संयोजक एवं मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राइका गरुड़ाबांज त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी खेल के क्षेत्र में अपना करियर बना रहे हैं। उन्होंने सभी से खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
14 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मनीषा आर्या प्रथम, पायल द्वितीय, पूजा बिष्ट तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में सोनम गैड़ा प्रथम, मनीषा आर्या द्वितीय, योगिता तृतीय स्थान पर रही। 600 मी बालिका वर्ग की दौड़ में रिंकी प्रथम, लकी द्वितीय, मोनी तृतीय स्थान पर रही। गोला क्षेपण में मनीषा चम्याल प्रथम, दीक्षा नेगी द्वितीय, भवानी नैनवाल तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कूद में हेमा बिनवाल प्रथम, दर्शना आर्या द्वितीय, दीक्षा नेगी तृतीय रहे। ऊंची कूद में हेमा बिनवाल प्रथम, दर्शना आर्या द्वितीय, भावना जोशी तृतीय रही।
17 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में भावना बिष्ट प्रथम, प्रीति सुयाल द्वितीय, हिमानी तृतीय रहीं। 200 मीटर की दौड़ में हिमानी पांडेय प्रथम, प्रीति द्वितीय, प्रीति सुयाल तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर दौड़ में सुनीता प्रथम, ममता गैड़ा द्वितीय, तनुजा आर्या तृतीय रहीं। 3000 मीटर की बालिका वर्ग की दौड़ में सुनीता प्रथम, प्रियंका भट्ट द्वितीय, खुशी तृतीय स्थान पर रही, चक्का फेंक प्रतियोगिता में पिंकी टम्टा प्रथम, रवीना आर्या द्वितीय, कविता बोरा तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में भावना बिष्ट प्रथम, हिमानी पांडेय द्वितीय, प्रियांशी पांडेय तृतीय रहीं। अंडर 19 में 400 मीटर की दौड़ में पूजा बिष्ट प्रथम, तनुजा नेगी द्वितीय, पेस्ता आर्या तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर दौड़ में सोनी नेगी प्रथम, तनुजा नेगी द्वितीय, पूजा पांडेय तृतीय रहीं। इसी आयु वर्ग की गोला क्षेपण प्रतियोगिता में नीतिका टम्टा प्रथम, तनुजा जीना द्वितीय, सोनी नेगी तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक में नितिका टम्टा प्रथम, हिमानी बोरा द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ में पूजा बिष्ट प्रथम, पेस्ता आर्या द्वितीय रहे। लम्बी कूद में तनुजा जीना प्रथम, पूजा बिष्ट द्वितीय, हिमानी बोरा तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को मेडल एवं पुरस्कार वितरित किए गये।
इस मौके पर खेल समन्वयक राजेन्द्र नयाल, प्रधानाध्यापक बसन्त कुमार भट्ट, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, नितेश कांडपाल, सोनू कुमार, महेंद्र भैसोड़ा, प्रेम सिंह धामी, नीरज सेलवाल, महेश पंत, गिरीश मेलकानी, मीना चंद्रा, कमल धौनी, नृपेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हरीश चौहान, राजदीप भारती, महिपाल बनकोटी, गिरीश लोहनी, चन्द्रशेखर आर्या, ममता बलोदी, वन्दना चौधरी, नीरज सिंह, लोकेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।