Breaking News
Oplus_0

Wildlife week:: बिन्सर में हुई साइकिल रैली, 12 साल के साइकिलिस्ट वेदांत समेत कई लोगों ने लिया हिस्सा

अल्मोड़ा। वन विभाग द्वारा वन्य जीव सप्ताह (02 से 08 अक्टूबर) के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सिविल सोयम वन प्रभाग द्वारा उत्तराखण्ड साइकिलिस्ट के सहयोग से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। 11 किमी की यह साइकिल रैली बिन्सर प्रवेश द्वार से शुरू होकर वन विश्राम भवन में संपन्न हुई।

रैली को वरिष्ठ छायाकार जयमित्र सिंह बिष्ट, उप प्रभागीय वनाधिकारी ललित कुमार एवं वन क्षेत्राधिकारी, बिन्सर वन्य जीव विहार मनोज सनवाल ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रेंजर मनोज सनवाल ने कहा कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में वन्य जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूकता बढाना है।

साइकिल रैली में सबसे कम उम्र के 12 वर्षीय साइकिलिस्ट वेदांत पांडे, भरत शाह, संजीव अग्रवाल, राकेश राणा, विशाल, सौरभ पाण्डे, नितिन पाण्डे, नन्दन रावत, मोहन सिंह भण्डारी आदि ने हिस्सा लिया।

यहां हुकुम रावत, गोकुल शाही, जीवन सिंह बोरा, वन दरोगा अस्मिता सैनी, भानु प्रकाश बेलवाल समेत कई वनकर्मी मौजूद रहे।

Check Also

फायर सीजन के लिए तैयार किए जा रहें फायर फाइटर्स, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। हर साल फायर सीजन के दौरान वन महकमे के लिए वनाग्नि एक बड़ा चिंता …