Breaking News
Oplus_131072

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा स्कॉर्पियो वाहन, तीन लोगों की मौत

-हादसे के बाद मृतकों के गांव में शोक की लहर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जाजरदेवल थाना क्षेत्र के कनारी-पाभै मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को कनारी-पाभै मोटर मार्ग में एक स्कॉर्पियो वाहन संख्या UK 05 TA-3128 अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरा। हादसे के दौरान वाहन में तीन लोग सवार थे। और तीनों की ही जान चले गई। हादसे की सूचना पर जाजरदेवल थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे की नेतृत्व में पुलिस, फायर और एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। और शवों को खाई से बाहर निकाला गया।

मृतकों की पहचान महेन्द्र नगरकोटी (55) पुत्र दया किशन नगरकोटी, निवासी मखौलिया गांव, कैलाश कापड़ी (48) पुत्र मथुरा दत्त, निवासी दौला और अनिल नगरकोटी (34) पुत्र जगदीश नगरकोटी, निवासी दौला पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस ने तीनों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए शवों को मोर्चरी भेज दिया है।। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Check Also

‘आंबेडकर और वर्तमान दौर’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन, शोषित, पीड़ित, वंचितों और बेरोजगारों से संगठित होने की अपील

अल्मोड़ा। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर राम सिंह धौनी …

preload imagepreload image
08:52