Breaking News

अल्मोड़ा क्वारब एनएच दूसरे दिन भी रहा बंद, जानिए क्या बोले जिम्मेदार अफसर, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा क्वारब नेशनल हाईवे लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। क्वारब के पास पहाड़ी से रूक रूक मलबा व बड़े बड़े बोल्डर गिर रहे है। जिससे सड़क से मलबा हटाने में बांधा उत्पन्न हो रही है। हाईवे बंद होने से यात्री काफी परेशान रहे। वैकल्पिक मार्गों से होकर यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे में पिछले दो माह से क्वारब के पास लैंडस्लाइड हो रही है। गत शनिवार की दोपहर करीब 11:35 बजे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा हाईवे में गिर गया। जिसके बाद यहां रूक रूक मलबा व पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। पहाड़ से तीव्र गति से गिर रहे पत्थरों के चलते प्रशासन को सड़क से मलबा हटाने में भी दिक्कत हो रही है। रविवार को 10 बजे जेसीबी मशीन से मलबा हटाने की कोशिश की गई। लेकिन 15 मिनट बाद फिर से मलबा गिरने लगा। जिसके बाद कार्य को रोक दिया गया।

अधिशासी अभियंता एनएच रानीखेत खंड महेंद्र कुमार ने कहा कि मलबा हटाने के लिए जेसीबी व पोकलैंड मशीनें मौके पर तैनात है। लेकिन बार बार मलबा गिरने से काम करने में बाधा आ रही है। फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क के ट्रीटमेंट का कार्य भी रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि टीएचडीसी द्वारा तैयार की गई सड़क सुरक्षा की ड्राइिंग की डीपीआर संस्तुति के लिए मंत्रालय भेजी गई है। जल्द मंत्रालय के अधिकारी डेंजर जोन का निरीक्षण करेंगे।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि हाईवे में यातयात सुचारू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे है। कुछ वाहन चालकों द्वारा काकड़ीघाट चौसली मोटर मार्ग का उपयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन की टीम ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सड़क का निरीक्षण किया है। सड़क कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त है, जिसके मरम्मत के लिए दस लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। सड़क के सुधारीकरण के लिए कुछ जगहों पर कार्य शुरू कर दिया गया है।

Check Also

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू, कहा मांगों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त

अल्मोड़ा। लंबित मांगों पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन …