Breaking News

स्टेडियम में मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, डीएम ने खिलाड़ियों से कही यह बात

अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अनुसूचित जाति के अंडर-21 वर्ग के बालकों की मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता चार से छह दिसंबर तक आयोजित होगी। जिसमें विभिन्न जिलों की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे।

खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा के निर्देशन में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता का बुधवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने शुभारंभ किया। डीएम ने नैनीताल, पिथौरागढ, चंपावत, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर से आई विभिन्न क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

डीएम ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि खेल प्रतिभाओं से समृद्ध है। और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, एकता बिष्ट और बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी अल्मोड़ा की मिट्टी से ही जुड़े हैं। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष की सीख देता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्रिकेट कोच लियाकत अली, जिला क्रीड़ा अधिकारी माहेश्वरी आर्या, अरूण बंग्याल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
01:41