Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: गांजा तस्करी में 2 लोग गिरफ्तार, ये था तस्करों का प्लान

अल्मोड़ा। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ रही है। भतरौजखान पुलिस टीम ने चेंकिग के दौरान दो तस्करों को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों गांजा को मुरादाबाद में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे। पकड़ी गई गांजा की कीमत दो लाख 50,875 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने नवोदय विद्यालय चौनलिया से करीब चार सौ मीटर पहले भिकियासैंण रोड पर यूके 15डी-6239 स्कूटी को रोककर चेक किया गया तो स्कूटी में सवारनेपाल सिंह (50) पुत्र रेवाराम, निवासी काशीनगर मुरादाबाद और दीपक पांचाल उम्र (37) वर्ष पुत्र बलवीर सिंह, निवासी कालपुर सोनीपत हरियाणा के कब्जे से 10.035 किलोग्राम गांजा बरामद हुई। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है और स्कूटी को सीज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। नेपाल सिंह पौड़ी गढ़वाल में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। जबकि दीपक पांचाल थाना बहादुरगढ़ हरियाणा से लड़ाई झगड़े में जेल गया है।

Check Also

वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी को भ्रातृ शोक, पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारियों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी के कनिष्ठ भ्राता राज्य …

preload imagepreload image
11:24