अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की ओर से आगामी 3 अप्रैल को प्रसिद्ध चितई मंदिर में सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भजन कीर्तन भी होंगे।
महासंघ के मंडल अध्यक्ष इ. एसएस डंगवाल ने ने बताया कि यह आयोजन चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। सुंदरकांड सुबह 9 बजे से शुरू होगा। जिसके बाद दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने महासंघ के सभी सदस्यों और अन्य सभी श्रद्धालुओं से चितई मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।