अल्मोड़ा। शासन और निर्वाचन आयोग की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने संबंधित अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से चुनावी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले में दो चरणों में चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण के लिए 24 और दूसरे चरण के लिए 28 जुलाई को वोटिंग होगी।
प्रभारी जिलाधिकारी, सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने बताया कि पहले चरण में विकासखंड ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा तथा चौखुटिया में चुनाव संपन्न होंगे। वही, दूसरे चरण में विकासखंड सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग तथा द्वाराहाट में चुनाव संपन्न किए जाएंगे। दोनों चरणों की नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से 5 जुलाई तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। सात से नौ जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 10 और 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक नाम वापसी होगी। 14 जुलाई को पहले चरण के चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को है। उसके लिए चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 जुलाई को किया जाएगा। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा। मतगणना 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।
सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेपं के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर तथा सदस्य जिपं के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री जिपं मुख्यालय पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 30 जून से चार जुलाई तक कार्यालय समय में तथा पांच जुलाई को अपराह्न तीन बजे तक की जाएगी।
सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान, सदस्य क्षेपं के पदों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने व नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। मतों की गणना विकासखंडों के मुख्यालयों तथा विकासखंडों द्वारा चयनित स्थलों पर की जाएगी तथा परिणाम भी क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर ही घोषित की जाएंगे।
सदस्य जिपं के सदस्यों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने व नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्यालय जिला मुख्यालय पर अपर मुख्य अधिकारी जिपं कार्यालय में किया जाएगा। लेकिन मतों की गणना संबंधित क्षेत्र पंचायत के विकास खंडों द्वारा चयनित स्थलों पर की जाएगी और निर्वाचन परिणाम जिपं मुख्यालय पर घोषित किए जाएंगे।
India Bharat News Latest Online Breaking News