Breaking News
Oplus_131072

लोधिया में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम, नेत्र विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को आंखों की देखभाल व बीमारियों से बचने के दिए जरूरी टिप्स

अल्मोड़ा। दृष्टि रथ यात्रा के तहत नगर से लगे लोधिया कस्बे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ​नेत्र विशेषज्ञों द्वारा लोगों को आंखों की देखभाल, बीमारियों से बचने और आंखों की रोशनी बनाए रखने के संबंध में जागरूक किया।

लोधिया स्थित एक होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से आए डॉ. स्वप्न सामंत ने कहा, आंखे कुदरत का अनमोल तोहफा हैं। इनके बगैर जिदगी जीना असंभव है। ऐसे में देखभाल करना बेहद जरूरी है। तनाव के कारण भी आंखों पर गहरा असर पड़ता है, जिदगी में तनाव से बचने की सख्त जरूरत है। उन्होंने अंधेपन के कारण संबंधी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि आंखों का इलाज समय पर करवाया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व स्वास्थ्य निदेशक व आई एक्सपर्ट डॉ. जेसी दुर्गापाल ने कहा, बच्चों में आजकल मोबाइल देखने का चलन बहुत तेज हो गया है। इस कारण आंखों में कई समस्याएं देखने को मिल रही हैं। आंखों को बेहतर बनाए रखने के लिए समय समय पर उनकी जांच कराना जरूरी है। ताकि आंखे स्वस्थ्य रहे और आंखों से संबंधित गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।

इस मौके पर केवल कपिल, भुवन कपिल, राजेंद्र खोलिया, दयाल राम, ऋषेन्द्र, सागर सहित अनकों ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Check Also

बिग ब्रेकिंग: लक्ष्मेश्वर में पहाड़ की कटिंग बनी मुसीबत, भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर सड़क पर गिरे, बड़ा हादसा होने से टला

अल्मोड़ा। नगर के लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
17:49