Breaking News

रूसी टेनिस खिलाड़ी ने जीता दिल.. कैमरे की स्क्रीन पर लिखा ऐसा संदेश की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा स्टेडियम, देखिए वीडियो

डेस्क। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद जहां एक ओर पूरी दुनिया में अफरा तफरी का माहौल है वही, रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी आंद्रेई रुबलेव (Andrey Rublev) ने अपने ही राष्ट्रपति को एक ऐसा संदेश​ दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और पूरी दुनिया इस स्टार टेनिस खिलाड़ी की खूब तारीफ कर रही है।

दरअसल, 24 वर्षीय आंद्रेई रुबलेव (Andrey Rublev) इस समय दुबई टेनिस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। रुबलेव ने सेमीफाइनल मुकाबले में 5वीं सीड पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज (Hubert Hurkacz) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच समाप्त होने के बाद उन्होंने वहां मौजूद टीवी ब्रॉडक्रास्टर के कैमरे की स्क्रीन पर ‘No War Please’ लिखा। जिसके बाद पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

टेनिस खिलाड़ी आंद्रेई रुबलेव द्वारा अपने ही देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध रोकने का संदेश दिया। मैच जीतने के साथ ही टेनिस स्टार रुबलेव ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया। बता दे कि रूस में कुछ आबादी युद्ध रोकने को लेकर सड़कों में उतर चुकी है। ऐसे लोगों को रूस की पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: सल्ट हादसे में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष और हल्का प्रभारी लाइन हाजिर

अल्मोड़ा। सल्ट के कूपी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की …