Breaking News

Almora: महिला प्रेरणा उत्थान समिति के कार्यालय का हुआ उद्धाटन

अल्मोड़ा। महिला प्रेरणा उत्थान समिति एव इनक्रेटिबल उत्तराखण्ड के चौघानपाटा स्थित कार्यालय का आज विधि​वत उद्धाटन हुआ। समिति की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा आर्य द्वारा रिबन काट कर कार्यालय का शुभारंभ​ किया। जिसमें समिति की महिला सदस्य एंव अन्य सदस्यों के साथ अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

इस दौरान रेखा आर्या ने कहा कि समिति द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हस्तशिल्प, ऐपण, सिलाई, बुनाई एंव कुमाऊंनी पिछौड़े उत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों को ग्राहकों समिति के कार्यालय द्वारा सीधे पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और समिति से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को काफी सराहा।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, विनीत बिष्ट, महेश नयाल, सतीश पाण्डे, कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख नरेन्द्र कुमार, समिति सदस्य धीरज जोशी, अश्विन जगपांगी, भावना कनवाल, जयंती बिष्ट, इन्द्रा अधिकारी, रमा कुमारी, पूजा आर्या, दिव्या पंत समेत समिति से जुड़ी कई महिलाएं मौजूद रही।

Check Also

Doctor

काम की खबर:: मनकोटी मेडिकेयर में 24 को आयोजित होगा निशुल्क हृदय एवं न्यूरो रोग परामर्श शिविर, ये विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद

अल्मोड़ा। शहर के लिंक रोड टैक्सी स्टैंड के पास मनकोटी मेडिकेयर में आगामी 24 अक्टूबर …