Breaking News

बड़ा खुलासा: अल्मोड़ा में चोरों ने जीओ टॉवरों से उड़ाई लाखों रुपये की बैटरी, मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जीओ टॉवरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह (battery theft gang) का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम (Police and SOG joint team) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया शत प्रतिशत सामान बरामद कर लिया है। चोरी किए गए सामान की कीमत करीब 7 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय (SSP Pradeep Kumar Rai) ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिओ कंपनी के तीन कर्मचारियों द्वारा जून व जुलाई माह में ताकुला, सोमेश्वर व लमगड़ा क्षेत्र में जीओ टॉवरों से कुल 12 बैटरी चोरी होने की शिकायत संबंधित थानों में की थी। शिकायत के बाद संबंधित थानों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

एसएसपी ने बताया कि चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी व चोरी किए गए सामान की शत प्रतिशत बरामदगी के लिए सीओ विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी को आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया गया। पुलिस व एसओजी टीम ने संभावित स्थानों पर लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके बाद पुलिस आखिरकार चोरों तक पहुंचने में कामयाब हुई।

पुलिस ने सोमवार 4 जुलाई को पातलीबगड़ सोमेश्वर से बैटरी चोर गिरोह के मास्टरमाइंड शिवम मौर्या (22 वर्ष) पुत्र अशोक मौर्या निवासी श्यामपुरम कालोनी बाजपुर, उधमसिंह नगर, वाहन चालक उमेश गुप्ता (32 वर्ष) पुत्र हरिओम गुप्ता, निवासी मोहल्ला सुखदेवपुर थाना फरीदपुर, बरेली व दिलीप कश्यप पुत्र देवेन्द्र कश्यप, निवासी अटरिया चक्की के पास बरेली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त किये गये वाहन संख्या- UP 25 ER 9409 को भी सीज किया है।

पुलिस की पूछताछ में बैटरी चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड शिवम ने बताया कि वह जीओ कंपनी में पूर्व में टावर इंस्टॉलेशन का काम करता था। रात में लोगों के सो जाने के बाद चोरी को अंजाम दिया। आरोपी बरेली से उमेश गुप्ता की वैन मंगा कर बैटरी चोरी करके ले जा रहे थे। आरोपी चोरी की गई बैटरियों को मल्ला पातली बगड़ में स्थित एक खंडहर में छुपा देते थे।

एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय (SSP Pradeep Kumar Rai) ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। जिसके बाद तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। वही, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने पर डीआईजी कुमाउं नीलेश आनंद भरणे ने 10 हजार व एसएसपी प्रदीप रॉय ने 5 हजार रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, थानाध्यक्ष सोमेश्वर अजेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह, प्रभारी एडीटीएफ सौरभ कुमार भारती, कांस्टेबल श्रवण सैनी, विरेन्द्र सिंह, चन्दन राणा थाना, कांस्टेबल एसओजी राजेश भट्ट, मनमोहन सिह व भूपेन्द्र पाल आदि मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …