Breaking News

उत्तराखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग की बैठक, कर्मचारियों ने उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ (शिक्षा विभाग) कुमाऊं मंडल की बैठक हुई। राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में हुई बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

मंडलीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रजवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्न्ति के लिए 4000 ​की-डिप्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। कर्मचारियों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के आधार पर चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में पदोन्न्ति की जाए।

इसके अलावा कर्मचारियों ने बेसिक शिक्षा परिषद के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ए.सी.पी नियुक्ति तिथि से प्रदान किये जाने व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय ए.सी.पी. के तहत ग्रेड पे 4200 दिये जाने की मांग की।

बैठक में मंडलीय महामंत्री विनोद जोशी, प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वर दत्त पाण्डेय, प्रांतीय अध्यक्ष महासंघ नाजिम सिद्दकी, जिलाध्यक्ष गणेश परिहार, जीआईसी लोधिया के मनोज मटियानी, भुवन सिंह लटवाल, ललित मोहन लोहनी, धीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …