Breaking News

उत्तराखंड: यहां खाई में गिरी मैक्स, एक की मौत तीन घाायल

डेस्क। उत्तराखंड में कई जिलों में हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक मैक्स वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक द्वारीखाल ब्लाक के ग्राम सभा दाबड़ में सिमालू के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। घटना बीती देर शाम की है। हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया जबकि तीन घायलों को असपताल में भर्ती किया गया है। मृतक का नाम अर्जुन 26 निवासी अमोला बताया जा रहा है।

इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना के बाद आस पास के गांवों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Check Also

अल्मोड़ा में सड़क हादसा, कैदियों को पिथौरागढ़ ले जा रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे में दन्या …