अल्मोड़ा। पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने एक बार फिर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए है। स्थानांतरित होने वालों में एक इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टर हैं।
निरीक्षक संजय पाठक को थानाध्यक्ष भतरौजखान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वह पुलिस कार्यालय में तैनात थे। दरअसल, थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद का करीब एक सप्ताह पहले नैनीताल जिले में ट्रांसफर हो गया है। जिसके बाद यह पद रिक्त चल रहा था।
इसके अलावा एसआई विजय नेगी को थानाध्यक्ष सोमेश्वर बनाया गया है। विजय नेगी का हाल ही में कोतवाली अल्मोड़ा से पुलिस कार्यालय में वाचक के पद पर तबादला किया गया था। जबकि अजेंद्र प्रसाद को थानाध्यक्ष सल्ट बनाया गया है। इससे पहले वह थानाध्यक्ष सोमेश्वर थे।