अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बस भाड़े में सरकार द्वारा की गई वृद्धि से पर्वतीय क्षेत्रों में महंगाई की मार असहनीय हो जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में प्रति किलोमीटर किराया हमेशा मैदानों से ज्यादा होता है, जबकि यहां घुमावदार सड़कों से एक किलोमीटर की यात्रा के लिए कई किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता है। सरकारों ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया।
नगर अध्यक्ष हीरा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी (PC Tiwari) ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में रसोई गैस, पैट्रोल-डीजल, बिजली, पानी, खाने के तेल के साथ रोजमर्रा की आवश्यकताओं के दामों में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। दामों में हो रही वृद्धि व कमरतोड़ महंगाई से जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बेरोजगारी, खेती के चौपट होने से स्थितियां भयावह रूप ले रही हैं किंतु सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।
तिवारी ने कहा कि भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने वाली जनता व कर्मचारी आज स्वयं पछता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा जीवन की मूलभूत जरूरतों से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक व जातीय मुद्दों के साथ तरह तरह के नशे को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि उसके खिलाफ जनता आवाज उठाने की सोच भी न सके।
उपपा ने कहा कि बड़ी बातों से जनता महंगाई, बेरोजगारी के अभाव को भूल जाएगी ऐसा बहुत दिन नहीं चलेगा। श्रीलंका की घटना इसका प्रमाण हैं। उपपा ने सरकार से बिना समय गंवाए राज्य की दिन प्रतिदिन बिगड़ती स्थितियों व पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष स्थितियों के अनुसार निर्णय लेने की मांग की।
बैठक का संचालन एडवोवेट गोपाल राम ने किया। इस दौरान मोहम्मद वसीम, राजू गिरी, योगेश बिष्ट समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।