Breaking News
Fake
Fake

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): यहां स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल, कार्यवाही में जुटी पुलिस

डेस्क। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल कर दिया गया। शरारती तत्वों की इन हरकतों से शिक्षकों व छात्र-छात्राओं में भ्रम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल, सोशल मीडिया में स्कूलों में छुट्टी का एक फर्जी आदेश जारी हो रहा था। जिसमें जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की ओर से भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूल बंद रखने के आदेश में शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ कर इसे वायरल कर दिया। आदेश में छेड़छाड़ कर 22 तारीख को 23 कर दिया गया।

इस फर्जी आदेश के चलते शिक्षकों व छात्रों में छुट्टी को लेकर भ्रम बना रहा। इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पिथौरागढ़ पुलिस के आफिसियल फेसबुक पेज पर आदेश के फर्जी होने की जानकारी दी और लोगों से इसे वायरल न करने की अपील की। पुलिस आदेश से छेड़खानी करने वाले शरारती तत्वों की तलाश में लगी है।

फर्जी आदेश जो वायरल हो रहा- 

 

Check Also

Doctor

काम की खबर:: मनकोटी मेडिकेयर में 24 को आयोजित होगा निशुल्क हृदय एवं न्यूरो रोग परामर्श शिविर, ये विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद

अल्मोड़ा। शहर के लिंक रोड टैक्सी स्टैंड के पास मनकोटी मेडिकेयर में आगामी 24 अक्टूबर …