Breaking News
Death
Death, प्रतीकात्मक फोटो

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): बिजली के पोल से गिरकर श्रमिक की मौत, मचा कोहराम

अल्मोड़ा। यहां नगर से लगे हवालबाग क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां बिजली के पोल में काम करने के दौरान गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई। साथ में मौजूद अन्य लोग घायल श्रमिक को बेस अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर आईसीएआर हवालबाग के पास 11 केवी लाईन में काम चल रहा है। ग्राम डोल पोखरा, शीतलाखेत निवासी कृपाल सिंह (24 वर्ष) पुत्र हरी सिंह पोल में चढ़कर काम कर रहा था। अचानक श्रमिक का पैर पिसल गया और वह नीचे ट्रांसफॉर्मर के ऊपर जा गिरा। आनन फानन में घायल को बेस अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद कोतवाली अल्मोड़ा से एसएसआई सतीश कापड़ी बेस अस्पताल पहुंचे। एसएसआई सतीश कापड़ी ने बताया कि पंचायतनामा करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा कि मृतक के सिर में गंभीर चोटे आई है। मृतक ठेकेदार के अंदर कार्य करता था। इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

Check Also

बड़ी खबर: अल्मोड़ा में मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का हुआ आयोजन, 412 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू, यह होगा फायदा

🔊 इस खबर को सुने   अल्मोड़ा: जिला स्तरीय मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन …